मेरा नाम आयुष कुमार सोनी है मेरा ग्रेजुएशन B.SC (PCM) में शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई दुर्ग छत्तीसगढ़ से कंप्लीट हुआ है ग्रेजुएशन करने के बाद B.Ed. करने का मन था तो चलता गया राह में प्रिज्म कॉलेज दिखाई दिया सोचा कि चलो यहीं से B.Ed. का कोर्स किया जाए दिनांक अच्छे से याद है 27 अक्टूबर 2021 जब मैंने प्रिज्म कॉलेज में B.Ed. में प्रवेश लिया 30 अक्टूबर 2021 को संस्था की डायरेक्टर मैडम ने स्वयं B.Ed. में सत्र (2021-23) में नव प्रवेश छात्रों का तिलक किया इसी सत्र में कॉलेज में मेरा पहला प्रवेश था B.Ed. में (वीडियो देखिए)
इस प्रकार रोजाना कॉलेज में B.Ed. प्रथम सेमेस्टर की कक्षा एवं इसकी एक्टिविटी भी प्रारंभ हो गई बहुत कुछ सीखने को मिला प्रथम सेमेस्टर में परीक्षा का समय आया तो प्रथम सेमेस्टर B.Ed. का एग्जाम कोरोना के कारण ऑनलाइन पद्धति से हुआ इसी कड़ी में बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर का भी एग्जाम ऑनलाइन पद्धति से हुआ लेकिन B.Ed. तृतीय सेमेस्टर एवं B.Ed. चतुर्थ सेमेस्टर दोनों की परीक्षा हमने ऑफलाइन पद्धति से अर्थात एग्जाम सेंटर में जाकर दिलाई वैसे तो हमने B.Ed. में सीखा है की शिक्षा एक निरंतर प्रक्रिया है जो कि हमेशा चलते रहती है इस B.Ed. के कुछ यादगार पल साझा कर रहा हूं आप सभी के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें इस आर्टिकल को
B.Ed. के कुछ यादगार पलों की जानकारी
1 - B.Ed तृतीय सेमेस्टर में दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को रायपुर में रंग मंदिर गांधी मैदान मंदिर में उत्कृष्ट छात्र अध्यापक का सम्मान एवं प्रमाण पत्र मुझे प्राप्त हुआ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी एवं स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा यह मेरे लिए काफी गर्व का क्षण था यह सम्मान मुझे प्रिज्म कॉलेज ने दिलवाया इस दिन को मैं कभी नहीं भूल सकता उत्कृष्ट छात्र अध्यापक का प्रमाण पत्र देखिए
2 - बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर में सांदीपनि एकेडमी अछोटी भिलाई महाविद्यालय में प्रिज्म कालेज की ओर से हमने पोटैटो बैटरी सिस्टम मॉडल लेकर गए थे इस मॉडल को मैंने विस्तार से सर को समझाया था इसी साइंस एग्जीबिशन में PRISM कॉलेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ओपन साइंस एग्जीबिशन की संपूर्ण जानकारी देखिए
तृतीय स्थान प्राप्त हुआ प्रिज्म कालेज को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया B.Ed. के दोस्तों ने काफी मदद की इसमें (प्रमाण-पत्र देखिए)
B.Ed. के दौरान काफी मदद करने वाले पक्के दोस्त
B.Ed. में प्रथम सेमेस्टर से लेकर चतुर्थ सेमेस्टर तक मैंने काफी मेहनत किया है इतना मेहनत मैंने ग्रेजुएशन में नहीं किया जितना कि B.Ed. में किया इनको मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता लेकिन B.Ed. में दोस्तों का काफी साथ मिला इनमें से कुछ दोस्त बहुत खास है Vimmy, Vaishali, Ashish Bhai Bhumika, Tripti, Rashmi, Pallavi, Lilima, Gyanshweri, Pragati, Kshma, Jyoti, Krishna Devi, Nidhi, Preksha, Harish Bhai, Girdhari, Govinda, Aarti, Temeswari, Vidhata Bhai, Bhupesh Bhai, Khuman Bhai, Himani, Hemlata, Kanchan, Indrani और 2nd Semester जूनियर दोस्तों ने भी काफी मदद की
तस्वीर देख लीजिए जनाब दोस्तों की जिन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया
दोस्तों के दोस्त आशीष भाई ने मेरा हमेशा साथ दिया है
#आशीष आयुष की जोड़ी
B.Ed. में गुरुओं से मिलने वाला मार्गदर्शन
B.Ed में प्रथम सेमेस्टर से लेकर चतुर्थ सेमेस्टर तक हमेशा किसी भी परिस्थिति में जब भी कोई चीज समझ में नहीं आती थी हमेशा प्रिज्म कॉलेज की प्रिंसिपल मैडम आदरणीय डॉ. अंजना शरद ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया अंग्रेजी जैसे कठिन विषय को भी उन्होंने हमेशा सरल तरीके से समझाया इसी कड़ी में आदरणीय B.Ed. के सभी गुरुजनों द्वारा हमेशा सपोर्ट मिलता रहा विशेषकर B.Ed. में डॉ. दुर्गा त्रिपाठी मैडम का विशेष सहयोग रहा Respected दुर्गा मैडम द्वारा जब हम सभी B.Ed. के स्टूडेंट साइंस एग्जीबिशन में जाने वाले थे तब मैडम ने ही हमें मार्गदर्शन प्रदान किया एग्जीबिशन में जाने के लिए क्योंकि हमारा प्रयोग थोड़ा कठिन था इसीलिए मैडम ने हमें भरपूर सहयोग प्रदान किया B.Ed. की क्लास में आदरणीय रेखा मैडम की क्लास से तेजी से लिखना सीखा, लीना मैडम की क्लास में पढ़ना सिखा B.Ed. की बुक को मीनाक्षी मैडम की क्लास में चीजों को बारीकी से समझना सीखा एवं उमा मैडम की क्लास में बातचीत की कला सीखी आप सभी शिक्षक गणों ने मुझे काफी सपोर्ट किया है B.Ed. के दौरान हमेशा आप सभी ने सपोर्ट किया
B.Ed. में कॉलेज के ग्रंथपाल का विशेष सहयोग
B.Ed. में मुझे याद है जब मेरा तृतीय सेमेस्टर का ऑफलाइन पेपर होने वाला था विश्वविद्यालय का मैं थोड़ा चिंता में था की पेपर कैसे लिखूंगा पैटर्न मालूम नहीं था इसके बाद कॉलेज के लाइब्रेरियन आदरणीय श्री दीपक सर जी ने मुझे परीक्षा में किस प्रकार लिखना है इसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान की और सर के मार्गदर्शन पर चलकर मैंने तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा अच्छे अंक से उत्तीर्ण की आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर मुझे सपोर्ट करने के लिए
देखिए तस्वीर दीपक सर के साथ
इसी कड़ी में B.Ed. कॉलेज में प्रिज्म पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल Respected Kemlata Mam, Dumesh Sir, Anju Mam, Prism ITI के प्रिंसिपल Respected सनत सर, Sahu Sir, प्रद्युम्न स, Sport Ved Sir एवं ललित साहू सर का मार्गदर्शन हमेशा प्राप्त होता रहा आर्टिकल लिने में किसी भी प्रकार की गलती हो गई हो तो मैं आप सभी से क्षमा प्रार्थी हूं 🙏
🙏 Jai Maa Kali 🙏
Comments