स्वतंत्रता दिवस के दिन होगा भव्य तिरंगा यात्रा एवं समाज सेवी सम्मान समारोह
इस वर्ष 15 अगस्त के दिन देश के 76वे स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर तिरंगा सम्मान समिति द्वारा भव्य बाइक रैली के साथ तिरंगा यात्रा किया जाएगा एवं मातृभूमि के लिए जिनका विशेष योगदान रहा है उनका सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम सेलुद में किया जाएगा ।
कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में तिरंगा यात्रा समिति के सदस्यों ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री खेमलाल साहू जी, लोकमनी चंद्राकर जी, लालेश्वर साहू जी एवं कुणाल शर्मा जी की उपस्थिति में विचार विमर्श कर उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया गया l
कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नानुसार है।
तिरंगा बाइक रैली - सुबह 10:30 से प्रारंभ होकर क्षेत्र के विभिन्न गावो से गुजरते हुए सेलूद में समाप्त होगी l ततपश्चात मंचीय कार्यक्रम के तहत अतिथि स्वागत, अतिथिति उद्बोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम (स्वागत नृत्य, देश भक्ति नृत्य इत्यादि) एवं सम्मान कार्यक्रम, स्वल्पाहार तदुपरांत कार्यक्रम की समापन होगा l यह जानकारी तिरंगा सम्मान सीमित के संयोजक पुष्कर साहू ने दिया ।
Comments