पढ़िए आयुष कुमार सोनी की बायोग्राफी हिंदी भाषा में जिसे स्वयं आयुष कुमार सोनी के द्वारा लिखा गया है इसी बायोग्राफी में आपको एक विशेष जानकारी पढ़ने को मिलेगी आयुष सोनी के बारे में इस विशेष जानकारी को जरूर पढ़ें आपको आश्चर्यजनक जानकारी प्राप्त होगी जो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा न ही इसके बारे में कभी पढ़ा होगा बायोग्राफी आपको पढ़ने में कैसा लगा आप हमें जरूर बताइए व्हाट्सएप मैसेज करके इस नंबर पर 9669805462 #Biographyayushsoni
पढ़िए आयुष कुमार सोनी की बायोग्राफी हिंदी भाषा में जिसे स्वयं आयुष कुमार सोनी के द्वारा लिखा गया है इसी बायोग्राफी में आपको विशेष जानकारी पढ़ने को मिलेगी आयुष सोनी के बारे में इस विशेष जानकारी को जरूर पढ़ें आपको आश्चर्यजनक जानकारी प्राप्त होगी जो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा न ही इसके बारे में कभी पढ़ा होगा बायोग्राफी आपको पढ़ने में कैसा लगा आप हमें जरूर बताइए व्हाट्सएप मैसेज करके इस नंबर पर 9669805462 इस बायोग्राफी में आपको एक विशेष जानकारी को जरूर पढ़िए आपने ऐसी जानकारी के बारे में कभी नहीं पढ़ा होगा
#Biographyayushkumarsoni
बायोग्राफी आयुष सोनी द्वारा लिखा गया है
#Biographyayushsoni
🙏 जय मां काली 🙏
मैं आयुष कुमार सोनी एक काफी शरारती बालक जो बचपन में अपनी नटखट पदार्थों के कारण पूरे गांव में चर्चा में बना रहता मेरा जन्म 6 जून 2001 को छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर नामक शहर में मिशन अस्पताल में हुआ है मेरा नाम आयुष कुमार सोनी मुझे काफी पसंद है मेरा पूरा बचपन तो ग्राम तर्रा में ही बीता है बचपन की कुछ बातें मैं आप सभी को बताना चाहता हूं आम तोड़ना, लाइटें तोड़ना, दीवारें चढ़ना, पेड़ में चढ़ना, अमरूद तोड़ना, दिन भर खेलना, स्कूल से भागना इन सभी कामों में मैं काफी सक्रिय रहता था बचपन में एक बार की बात आपको बताऊं मैं तब काफी छोटा था ग्राम तर्रा के स्कूल में पढ़ाई करता था इस दौरान एक दिन स्कूल में डॉक्टर की टीम इंजेक्शन लगाने के लिए आई थी मैं अभी भी इंजेक्शन के नाम से काफी डरता हूं जैसे ही मुझे पता लगा कि स्कूल में डॉक्टर की टीम इंजेक्शन लगाने के लिए आई है तो मैं दौड़कर एक काफी ऊंची सीमेंट की दीवार से कूदकर स्कूल से भाग गया है आज भी वह दिन मुझे अच्छे से याद है उस दिन को मैं कभी भी नहीं भुला सकता अब आप सोच सकते हैं कि मैं कितना शैतान था बचपन में इसके बाद मैंने अपनी आगे की पढ़ाई ग्राम जामगांव एम में ही की है यहां मैंने सरकारी स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई की इसके बाद मेरे अंदर काफी परिवर्तन भी आने लगा जिम्मेदारी एवं अनुशासन का काफी ज्यादा विकास भी होने लगा स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद मैंने अपनी उच्च शिक्षा B.Sc में दाखिला लिया इस दौरान तो मुझे अपने पिताजी का पापा का काफी मदद मिला हमेशा ही पापा मेरे साथ खड़े रहे और हमेशा खड़े भी रहते हैं शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई दुर्ग छत्तीसगढ़ से मैंने B.Sc (PCM) की उच्च शिक्षा प्राप्त की है पहले साल में तो पढ़ाई में काफी ध्यान भी दिया फिर मेहनत का फल भी प्राप्त हुआ मैंने B.Sc प्रथम वर्ष में ही 70% के साथ उत्तीर्ण किया बिना किसी कोचिंग की मदद से स्वयं के मेहनत पर तीसरा स्थान प्राप्त किया पूरे कॉलेज में B.Sc के दौरान जो सम्मान मुझे उतई कॉलेज के द्वारा मिला है वह मैं कभी नहीं भुला सकता हूं जितना सम्मान मुझे इस कॉलेज में मिला है उतना तो मुझे स्कूल ने नहीं दिया B.Sc का यह सफर काफी मजेदार रहा काफी कुछ सीखने को मिला है चुनौतियां भी आई लेकिन सभी का डटकर सामना किया मैंने हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय से B.Sc करने के बाद मैंने प्रिज्म कालेज महकाखुर्द में B.Ed. में दाखिला लिया सोचा कि अपने लिए टीचिंग लाइन को करियर में चुना जावे B.Ed. में दाखिला लेना मेरे लिए आसान भी नहीं था क्योंकि पापा को काफी मेहनत करके B.Ed. की महंगी फीस जमा करनी पड़ी एक समय तो मन में ख्याल भी आया कि हम इतनी महंगी फीस देनी पाएंगे कि नहीं लेकिन पापा ने मुझे B.Ed. करवाया प्रतिष्ठित संस्थान में B.Ed. का प्रथम सेमेस्टर काफी चुनौती वाला रहा मैंने काफी मेहनत की इस दौरान मैंने कॉलेज के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेना चालू किया भाषण बोलना प्रारंभ किया विभिन्न कार्यक्रमों में वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी में मेरी रुचि B.Ed में आने के बाद बढ़ने लगी प्रिज्म कॉलेज महका खुर्द में B.Ed के दौरान मुझे कालेज के द्वारा उत्कृष्ट छात्र अध्यापक का सम्मान भी प्राप्त हुआ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के द्वारा रायपुर के रंग मंदिर गांधी मैदान मंदिर में दिनांक - 10 अक्टूबर 2022 को मुझे उत्कृष्ट छात्र अध्यापक का सम्मान कालेज ने दिलवाया इस सम्मान को मैं हमेशा याद रखूंगा जो सम्मान मुझे अपने स्कूल में नहीं मिला वह सम्मान मुझे प्रिज्म कॉलेज द्वारा प्रदान किया गया B.Ed. के दौरान तो मैंने ऑफिस वर्क, कंप्यूटर वर्क और भी बहुत सारे महत्वपूर्ण कामों को सिखा इन सभी के अलावा B.Ed. में मुझे टीचिंग का अच्छा एक्सपीरियंस भी मिला प्रिज्म कॉलेज के द्वारा मुझे शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए पुनः मैं आयुष कुमार सोनी प्रिज्म कालेज का हृदय से आभारी हूं जो उन्होंने मुझे छत्तीसगढ़ स्तर पर इतना बड़ा सम्मान प्रदान करवाया
मेरे विषय में एक विशेष जानकारी जिसका उल्लेख मैंने इस बायोग्राफी के सबसे ऊपर में किया है विशेष जानकारी यह है कि मैं बचपन से लेकर स्कूल तक स्कूल से लेकर कॉलेज तक और वर्तमान समय में हमेशा रोजाना लिफ्ट में ही सफर करता हूं आपको यह बात जानकर बेहद आश्चर्य होगा कि मैं आयुष कुमार सोनी विगत 17 सालों से लिफ्ट में ही सफर कर रहा हूं अभी भी रोजाना मैं लिफ्ट में ही सफर करता हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मैं जब सफल हो जाऊंगा किसी क्षेत्र में तो यह एक पहचान बनेगा कि मैं लिफ्ट में सफर करता हूं आप सभी मुझे "लिफ्ट वाले बाबा" भी कह सकते हैं क्योंकि मैं रोजाना लिफ्ट में ही यात्रा करता हूं स्कूल में भी मैं लिफ्ट में यात्रा करते-करते गया कॉलेज में भी लिफ्ट में यात्रा करते-करते गया और अभी वर्तमान में B.Ed. में भी कॉलेज आने जाने के लिए मैं लिफ्ट में ही यात्रा करता हूं
इन सभी के अलावा मैं आयुष कुमार सोनी सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहता हूं मेरा स्वयं का एक YouTube में चैनल है आयुष कुमार सोनी नाम का जिसमें मैं वीडियो अपलोड करता हूं आप मेरा चैनल आयुष कुमार सोनी को सर्च करके YouTube में देख सकते हैं साथ ही मेरा वेबसाइट भी है Jankari Ayush Soni Ki इसमें भी मैं अपनी जानकारियों को पोस्ट करता हूं इस बायोग्राफी को भी मैं अपने वेबसाइट Jankari Ayush Soni Ki में अपलोड कर रहा हूं एवं बायोग्राफी को अपने YouTube चैनल Ayush Kumar Soni के About पेज पर भी अपलोड कर रहा हूं यह बायोग्राफी आपको पढ़ने में कैसी लगी आप हमें जरूर बताइए व्हाट्सएप मैसेज करके नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप करें
नाम - आयुष कुमार सोनी 🇮🇳
मोबाइल नंबर - 9669805462 (Whatsapp)
ईमेल - ayushtarra@gmail.com
वेबसाइट - http://jankariayushsoniki.blogspot.com
Name - Ayush Kumar Soni 🇮🇳
Mobile Number - 9669805462 (Whatsapp)
Email - ayushtarra@gmail.com
Comments