यह मंदिर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बना है
आज मैं राजनांदगांव में स्थित मां पाताल भैरवी माता काली के दर्शन करने के लिए गया महाकाली का विशाल एवं भयंकर रूप देखकर सभी थोड़ा जरूर डरते हैं लेकिन मां काली अपने भक्तों की सदैव रक्षा करती है नवरात्र में माता कालरात्रि की पूजा अर्चना 7 वें दिन की जाती है
अब आपको बताते हैं इस मंदिर की महिमा मैंने स्वयं अनुभव किया आप इस मंदिर के भीतर दाखिल होंगे आपको ऐसा महसूस होगा की आपको किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं सता रही है सिर्फ मां काली को देखते रहिए अगर मन उदास हो जाता है तो जरूर जाइए ज्यादा दूर नहीं है आपको गूगल मैप में पूरी जानकारी मिल जाएगी दुर्ग जिले से 35 किलोमीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है
किसी परिचय की आवश्यकता नहीं बस गूगल में आयुष कुमार सोनी सर्च कर लीजिए 🎯
Comments