दुर्लभ शिव मंदिर तस्वीर लेने की इजाजत नहीं, दर्शन कर लीजिए प्राचीन काल से मौजूद है यह शिवलिंग तीन नदियों का होता है संगम विशाल महानदी लगती है समुद्र में जाकर मिल जाती है (7th आर्टिकल)
यह शिवलिंग जिसकी तस्वीर आप देख रहे हैं छत्तीसगढ़ के प्रयागराज कहे जाने वाले गरियाबंद जिले के कुलेश्वर महादेव के शिवलिंग की तस्वीर है दरअसल आज 12 सितंबर 2023 को मैं गरियाबंद जिले के राजीव लोचन मंदिर दर्शन करने के लिए गया इस शिवलिंग की खास बात यह है कि प्राचीन काल से यह शिवलिंग यहां पर स्थित है इतिहास गवाह है कुलेश्वर महादेव के मंदिर में मोबाइल बिल्कुल प्रतिबंधित है लेकिन मैं पुजारी जी से विनम्र निवेदन किया एवं अपना संपूर्ण परिचय उनको दिया जब उन्होंने मुझे देखा कि यह एक मेधावी विद्यार्थी है तो उन्होंने मुझे इजाजत दी सिर्फ एक तस्वीर लेने की देखिए दर्शन कर लीजिए कुलेश्वर महादेव का
दरअसल आप गरियाबंद जिले के राजीव लोचन मंदिर में भीतर दाखिल तो हो सकते हैं लेकिन कुछ-कुछ मंदिर का वीडियो नहीं बना सकते लेकिन मुझे शिक्षा के क्षेत्र में काफी सम्मान मिला है इसीलिए मैंने पुजारी जी से विनम्र आग्रह किया कि मुझे एक वीडियो बनाने दीजिए लेकिन राजीव लोचन मंदिर के भीतर में दर्शन करने नहीं जा पाया क्योंकि मंदिर के कपाट बंद थे और 3:00 खुलने वाले थे और मुझे वापसी रायपुर भी होना था
राजीव लोचन मंदिर कुलेश्वर महादेव मंदिर का पूरा दर्शन करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाइए अथवा गूगल में सर्च कीजिए आयुष कुमार सोनी
Comments