दर्शन मात्र से परेशानी दूर होती है | खुले आसमान के नीचे है माता काली | आठवां आर्टिकल | पढ़िए संपूर्ण जानकारी | जाइए जरूर पास में है | 🙏
सर्वप्रथम आप सभी को जय मां काली मैंने आठवां आर्टिकल काफी दिनों के बाद लिखा है क्योंकि इतना व्यस्त हो गया था की नींद लेने तक की फुर्सत नहीं मिल रही थी काफी व्यस्तता वाली दिनचर्या हो गई है लेकिन आज मैंने सोचा कि आठवां आर्टिकल पूरा कर लूं देखिए यह तस्वीर मां काली की है |
आपको बताना चाहेंगे यह मूर्ति माता काली की आप जब रायपुर जाएंगे ग्राम तर्रा से तो मोतीपुर नाम का गांव पड़ता है उसके बाद कुम्हारी जाने वाले रोड में जहां पर माता काली की यह प्रतिमा साक्षात विराजमान है, काफी दुर्लभ नजारा यहां पर दिखाई देता है |
अब इसका चमत्कार समझिए एक दिन में बहुत परेशान हुआ था मेरा एक अत्यंत महत्वपूर्ण काम नहीं बन रहा था फिर मेरा ध्यान इस मूर्ति की ओर आकर्षित हुआ यहां पर जाकर मैंने माता को प्रणाम किया मैंने यह देखा कि मेरी सारी चिंता दूर हो गई है तत्काल काम मेरा बन गया एक बार जरूर जाइए वैसे तो महाकाली चारों ओर विराजमान है लेकिन यहां पर विशेष करके आप जरूर जाइए |
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा जरूर बताइए क्योंकि डायरेक्टर सर का आदेश था जल्दी से जल्दी आर्टिकल अपलोड करना है क्योंकि सभी लोग देखते हैं पढ़ते हैं धन्यवाद
Comments