मां भद्रकाली की रहस्यमई मूर्ति | दूर से देखेंगे तो लगेगा डर | रात्रि को इनके पास जाना आसान नहीं | पाटन में है मंदिर | नवरात्र में पैर रखने की जगह नहीं होती | पढ़िए 12th आर्टिकल | ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए | 🙏
Article Written By - Ayush Kumar Soni
Helpline Number - 9669805462 (W)
Email - ayushtarra@gmail.com 🎯
YouTube Channel - आयुष कुमार सोनी
स्वागत है आप सभी का एक नया आर्टिकल में यह हमारा 12th आर्टिकल है | पिछले सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए वेबसाइट के होम पेज में जाइए | धन्यवाद | आयुष कुमार सोनी |
मां भद्रकाली की रहस्यमई मूर्ति | दूर से देखेंगे तो लगेगा डर | रात्रि को इनके पास जाना आसान नहीं | पाटन में है मंदिर | नवरात्र में पैर रखने की जगह नहीं होती | पढ़िए 12th आर्टिकल | ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए | आयुष कुमार सोनी 🎯
मां भद्रकाली की ऐसी प्रतिमा जो दूर से भयानक रूप में दिखाई देती है लेकिन पास आकर ऐसा लगता है मानो माता काली आपसे कुछ कहना चाहती है | डायरेक्टर सर का आदेश है कि जल्द से जल्द आर्टिकल को पूरा करना है इसीलिए पढ़िए जानकारी | अभी-अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा मुझे 4 प्रमाण पत्र और प्रदान किए गए |
अभी आप जिस मूर्ति की तस्वीर देख रहे हैं दरअसल यह मंदिर पाटन में स्थित है आप इस मंदिर में जाएंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि आप सामान्य मंदिर में आए हैं लेकिन जैसे ही इस मंदिर के अंदर जाएंगे आपको विभिन्न प्रकार के मूर्तियों के दर्शन होंगे सबसे पहले तो आप माता भद्रकाली की मूर्ति का दर्शन करेंगे जो की विशाल है ऐसे ही मूर्ति राजनांदगांव के माता पाताल भैरवी की है |
इस मंदिर में थोड़ा ही अंदर जाते ही आपको दूर से मां भद्रकाली की रहस्यमई मूर्ति दिखाई देगी जो की शांत मुद्रा में होती है लेकिन यदि आप रात्रि को इस मंदिर में जाते हैं तो आपको हिम्मत चाहिए होगी क्योंकि रात्रि में इस मंदिर में जाना सिर्फ वही कर सकता है जो की हिम्मतवाला हो क्योंकि माता भद्रकाली की मूर्ति सामने ही दिखाई देती है देखने में ऐसा लगता है कि मानो माता काली आपसे बात करना चाहती हो अथवा माता गुस्सा में हो लेकिन जैसे ही आप थोड़ा और अंदर जाएंगे आपको दिखाई देगा की माता काली की मूर्ति सामान्य है |
इस प्रतिमा में कुछ खास बात है क्योंकि मैं कई बार इस मंदिर में जा चुका हूं लेकिन अजीब अजीब सपने भी आ चुके हैं कई बार मैंने माता काली को अपने सपने में देखा है मैं साक्षात महाकाली का दर्शन कर चुका हूं सपने में | नवरात्र में यहां पर विशेष भीड़ होती है माता काली को देखने के लिए माता का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त श्रद्धालु आते रहते हैं और माता का दर्शन करते हैं |
आप पाटन आएंगे तो किसी से भी पूछिएगा चंडी मंदिर जाने का रास्ता तो आपको बता देंगे पाटन थाना से लगा हुआ है आप इस मंदिर में जरूर जाइए | जब तक आप मंदिर में नहीं जाएंगे तब तक आपको अनुभव नहीं होगा इसका बहुत रहस्यमई मूर्ति है यहां पर आपको 10 महाविद्या भी दिखाई देगी माता भद्रकाली की 10 महाविद्या की मूर्ति यहां पर रखी है और नवरात्र की नौ देवियों की भी मूर्ति यहां पर रखी है इसके साथ-साथ शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग भी यहां पर रखी हुई है |
हमारे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए वेबसाइट के होम पेज में जाइए और ज्यादा से ज्यादा इस आर्टिकल को शेयर कीजिए व्हाट्सएप स्टेटस पर टेलीग्राम पर फेसबुक पर सभी जगह इसे अपलोड करिए क्योंकि सनातन धर्म को बहुत आगे लेकर जाना है हमारे डायरेक्टर सर का आदेश है ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिखना है और ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है कृपया एक बात का विशेष ध्यान रखें हेल्पलाइन नंबर पर फोन ना करें और अनजान नंबर से बिल्कुल फोन ना करें क्योंकि हम अनजान नंबर से फोन करने वालों का नंबर नहीं उठाते धन्यवाद
🎯 आर्टिकल लिखने वाले - आयुष कुमार सोनी 🎯
NEVER GIVE UP
Comments