आज जानिए ऐसे दुर्लभ अद्भुत गांव के बारे में जहां पर सिद्ध बाबा जी का आश्रम है | ध्यान लगाने की बेहतरीन जगह दूर-दूर से आते हैं लोग दर्शन करने | जंगल के राजा का दर्शन होगा यहां आएंगे तो बिलासपुर से करीब 80 किलोमीटर की दूरी में बस एक गांव बेलगहना | पेश है हमारा 18th आर्टिकल | 🎯
(18th Article)
Article Written By - Ayush Kumar Soni
Helpline Number - 9669805462 (W)
Email - ayushtarra@gmail.com 🎯
YouTube Channel - आयुष कुमार सोनी
बिलासपुर से करीब-करीब 80 किलोमीटर की दूरी में बस एक गांव बेलगहना यहां है एक सिद्ध बाबा का आश्रम जो कि पहाड़ों की ऊंचाइयों में बसा है प्रकृति के गोद में एक गांव, रेलवे स्टेशन के ऊपर पहाड़ों में विराजमान है श्री सिद्ध बाबा जी का पवित्र आश्रम दूर-दूर से श्रद्धालु एवं भक्तजन दर्शन करने के लिए आते हैं आज जानते हैं एक ऐसे गांव के बारे में जिसके चमत्कार को सभी नमस्कार करते हैं वाकई में इस जगह में इस स्थान में इस स्थल में बहुत ही दुर्लभ रहस्यमई ताकत है |
आज बात करते हैं छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासा देवी के बिलासपुर जिले की बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन से प्रातः 7:00 बजे लोकल ट्रेन किराया ₹40 प्रति व्यक्ति आप ट्रेन में चढ़ते हैं इस गांव में जाने के लिए तो रेल मार्ग से करीब 1 घंटे की यात्रा करेंगे और आपको इस अद्भुत गांव का दर्शन हो जाएगा वैसे तो देखने पर आपको लगेगा कि इस गांव में क्या ऐसी दुर्लभ बात है
लेकिन जब आप इस गांव के इतिहास को देखेंगे आप भी चमत्कार को नमस्कार करेंगे 1 घंटे तक लोकल ट्रेन में यात्रा करने के बाद एक रेलवे स्टेशन आता है जिसका नाम है बेलगहना बिल रहना रेलवे स्टेशन यह बहुत ही प्रसिद्ध जगह है पहाड़ों की गोद में बसा प्रकृति की गोद में बस एक गांव बेलगहना
आपको यह रेलवे स्टेशन सामान्य लगेगा लेकिन रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से ऊपर पहाड़ों में आपको साक्षात सिद्ध बाबा जी का अद्वैत आश्रम का गेट दिखाई देगा आप ऊपर चढ़ेंगे तो एक दुर्लभ नजारे का दर्शन होगा सबसे पहले बात इतनी ऊपर चढ़ने के बाद आपको पूरा रेलवे स्टेशन दूर से दिखाई देगा एवं दूर-दूर तक पहाड़ - पहाड़ दिखाई देंगे
प्रकृति से भरा यह गांव पहाड़ से देखने पर बहुत ही सुंदर दिखाई पड़ता है आपको सिद्ध बाबा आश्रम में परम शांति का अनुभव होगा यहां कई ऋषि मुनि तपस्या करने भी आते हैं और कई करते भी हैं ध्यान लगाने के लिए यह जगह बहुत अच्छी मानी जाती है
इस पहाड़ के ऊपर सिद्ध बाबा जी की प्रतिमा आपको दिखाई देगी पहाड़ के ऊपर जाने पर आपको यहां सिद्ध बाबा जी का आश्रम भी दिखाई देगा जो की बहुत दुर्लभ नजारा होता है एक यज्ञ कुंड भी दिखाई देगा जिसमें एक लकड़ी लगातार जलती रहती है भगवान शनि देव हनुमान भगवान शिव शंकर जी माता पार्वती सभी की प्रतिमा यहां पर स्थापित की गई है बहुत सारे मंदिर हैं
यहां जैसे ही पहाड़ के थोड़ा ऊपर चढ़ते जाएंगे बताया जाता है यहां के लोगों के द्वारा जंगल के राजा शेर का निवास स्थान पहाड़ के ऊपर है कभी-कभी जंगल के राजा घूमने के लिए नीचे भी आ जाते हैं इसीलिए थोड़ा संभल कर आपको जाना होगा
यहां इसी स्थान में वार्षिक मेला भी लगता है बहुत दूर-दूर से लोग मेले का आनंद लेने आते हैं पैर रखने तक की जगह नहीं रहती लेकिन आप घूमने के लिए ऐसे समय में जाइए जब यहां पर माहौल बिल्कुल शांत रहता है क्योंकि ज्यादा भीड़ वाले जगह में नहीं जाना चाहिए आप इस स्थान में जाने के लिए रेल यात्रा का आनंद उठा सकते हैं रेल यात्रा सस्ती भी है एवं सुख प्रदान करने वाली होती है खासकर यदि आप मुझे पूछे मुझे रेल यात्रा बहुत पसंद है
सिद्ध बाबा जी की प्रतिमा को संगमरमर के पत्थरों की सहायता से बनाया गया है आपके यहां पर जाने से प्राचीन समय का पता चलेगा कि उसे जमाने में लोगों की दिनचर्या किस प्रकार रहती थी कैसे खान-पान रहता था कैसे जीवन यापन करते थे |
तपस्वी बहुत ही दुर्लभ स्थान है एक बार जरूर जाइए सिद्ध बाबा का दर्शन करने के बाद नीचे आने पर आपको यहां रेलवे स्टेशन भी दिखाई देगा यहां पर कई ट्रेनों का आना-जाना लगा रहता है बहुत ही व्यस्त रेलवे स्टेशन है अमरकंटक एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस गतिमान एक्सप्रेस नर्मदा गतिमान एक्सप्रेस एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित सभी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रोजाना गुजरती है इसी लाइन से यह रेलवे लाइन कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन एवं सीधा रायपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन को जोड़ता है
मेरा तो आधा बचपन इस गांव में बीता है इसीलिए मुझे तो बहुत ही अच्छा लगता है इस गांव में यहां पर गांव में नदी भी है भारतीय रेलवे हमारी शान है हमारा गर्व है ऐसे ही एक मालगाड़ी जिसका नाम शेषनाग है जो की बहुत लंबी मालगाड़ी मानी जाती है आपने भी नाम जरुर सुना होगा वही मालगाड़ी भी इसी लाइन से गुजरती है कभी-कभी देखा गया है
आराम से घूमने के बाद आपको इस गांव में मिठाई नाश्ता पोहा जलेबी सहित भोजनालय भी मिल जाएगा आप जरूर यहां का समोसा ट्राई कीजिए बहुत ही लाजवाब स्वादिष्ट समोसा मिलता है इसी गांव में संजय का एक होटल है आपको दिखाई दे जाएगा बाजार चौक में किसी भी से पूछेंगे तो इस होटल में जाएंगे तो आपको लाइन लगानी पड़ेगी क्योंकि यहां का समोसा बेहद प्रसिद्ध है समोसा खाने के लिए रायपुर दुर्ग से लोग आते हैं
आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया जरूर होगा आप अपना कमेंट हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं इस नंबर पर +919669805462
आपको नया आर्टिकल जल्द पढ़ने को मिलेगा हमारे वेबसाइट में इंतजार कीजिएगा ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि सभी इस जानकारी से अवगत हो सके जय महाकाली जय महादेव 🙏
Comments