Skip to main content

आज जानिए ऐसे दुर्लभ अद्भुत गांव के बारे में जहां पर सिद्ध बाबा जी का आश्रम है | ध्यान लगाने की बेहतरीन जगह दूर-दूर से आते हैं लोग दर्शन करने | जंगल के राजा का दर्शन होगा यहां आएंगे तो बिलासपुर से करीब 80 किलोमीटर की दूरी में बस एक गांव बेलगहना | पेश है हमारा 18th आर्टिकल | 🎯

(18th Article)
Article Written By - Ayush Kumar Soni 
Helpline Number - 9669805462 (W) 
Email - ayushtarra@gmail.com 🎯
YouTube Channel - आयुष कुमार सोनी

बिलासपुर से करीब-करीब 80 किलोमीटर की दूरी में बस एक गांव बेलगहना यहां है एक सिद्ध बाबा का आश्रम जो कि पहाड़ों की ऊंचाइयों में बसा है प्रकृति के गोद में एक गांव, रेलवे स्टेशन के ऊपर पहाड़ों में विराजमान है श्री सिद्ध बाबा जी का पवित्र आश्रम दूर-दूर से श्रद्धालु एवं भक्तजन दर्शन करने के लिए आते हैं आज जानते हैं एक ऐसे गांव के बारे में जिसके चमत्कार को सभी नमस्कार करते हैं वाकई में इस जगह में इस स्थान में इस स्थल में बहुत ही दुर्लभ रहस्यमई ताकत है | 

आज बात करते हैं छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासा देवी के बिलासपुर जिले की बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन से प्रातः 7:00 बजे लोकल ट्रेन किराया ₹40 प्रति व्यक्ति आप ट्रेन में चढ़ते हैं इस गांव में जाने के लिए तो रेल मार्ग से करीब 1 घंटे की यात्रा करेंगे और आपको इस अद्भुत गांव का दर्शन हो जाएगा वैसे तो देखने पर आपको लगेगा कि इस गांव में क्या ऐसी दुर्लभ बात है 

लेकिन जब आप इस गांव के इतिहास को देखेंगे आप भी चमत्कार को नमस्कार करेंगे 1 घंटे तक लोकल ट्रेन में यात्रा करने के बाद एक रेलवे स्टेशन आता है जिसका नाम है बेलगहना बिल रहना रेलवे स्टेशन यह बहुत ही प्रसिद्ध जगह है पहाड़ों की गोद में बसा प्रकृति की गोद में बस एक गांव बेलगहना

आपको यह रेलवे स्टेशन सामान्य लगेगा लेकिन रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से ऊपर पहाड़ों में आपको साक्षात सिद्ध बाबा जी का अद्वैत आश्रम का गेट दिखाई देगा आप ऊपर चढ़ेंगे तो एक दुर्लभ नजारे का दर्शन होगा सबसे पहले बात इतनी ऊपर चढ़ने के बाद आपको पूरा रेलवे स्टेशन दूर से दिखाई देगा एवं दूर-दूर तक पहाड़ - पहाड़ दिखाई देंगे 

प्रकृति से भरा यह गांव पहाड़ से देखने पर बहुत ही सुंदर दिखाई पड़ता है आपको सिद्ध बाबा आश्रम में परम शांति का अनुभव होगा यहां कई ऋषि मुनि तपस्या करने भी आते हैं और कई करते भी हैं ध्यान लगाने के लिए यह जगह बहुत अच्छी मानी जाती है 

इस पहाड़ के ऊपर सिद्ध बाबा जी की प्रतिमा आपको दिखाई देगी पहाड़ के ऊपर जाने पर आपको यहां सिद्ध बाबा जी का आश्रम भी दिखाई देगा जो की बहुत दुर्लभ नजारा होता है एक यज्ञ कुंड भी दिखाई देगा जिसमें एक लकड़ी लगातार जलती रहती है भगवान शनि देव हनुमान भगवान शिव शंकर जी माता पार्वती सभी की प्रतिमा यहां पर स्थापित की गई है बहुत सारे मंदिर हैं 

यहां जैसे ही पहाड़ के थोड़ा ऊपर चढ़ते जाएंगे बताया जाता है यहां के लोगों के द्वारा जंगल के राजा शेर का निवास स्थान पहाड़ के ऊपर है कभी-कभी जंगल के राजा घूमने के लिए नीचे भी आ जाते हैं इसीलिए थोड़ा संभल कर आपको जाना होगा

यहां इसी स्थान में वार्षिक मेला भी लगता है बहुत दूर-दूर से लोग मेले का आनंद लेने आते हैं पैर रखने तक की जगह नहीं रहती लेकिन आप घूमने के लिए ऐसे समय में जाइए जब यहां पर माहौल बिल्कुल शांत रहता है क्योंकि ज्यादा भीड़ वाले जगह में नहीं जाना चाहिए आप इस स्थान में जाने के लिए रेल यात्रा का आनंद उठा सकते हैं रेल यात्रा सस्ती भी है एवं सुख प्रदान करने वाली होती है खासकर यदि आप मुझे पूछे मुझे रेल यात्रा बहुत पसंद है

सिद्ध बाबा जी की प्रतिमा को संगमरमर के पत्थरों की सहायता से बनाया गया है आपके यहां पर जाने से प्राचीन समय का पता चलेगा कि उसे जमाने में लोगों की दिनचर्या किस प्रकार रहती थी कैसे खान-पान रहता था कैसे जीवन यापन करते थे |

तपस्वी बहुत ही दुर्लभ स्थान है एक बार जरूर जाइए सिद्ध बाबा का दर्शन करने के बाद नीचे आने पर आपको यहां रेलवे स्टेशन भी दिखाई देगा यहां पर कई ट्रेनों का आना-जाना लगा रहता है बहुत ही व्यस्त रेलवे स्टेशन है अमरकंटक एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस गतिमान एक्सप्रेस नर्मदा गतिमान एक्सप्रेस एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित सभी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रोजाना गुजरती है इसी लाइन से यह रेलवे लाइन कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन एवं सीधा रायपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन को जोड़ता है 

मेरा तो आधा बचपन इस गांव में बीता है इसीलिए मुझे तो बहुत ही अच्छा लगता है इस गांव में यहां पर गांव में नदी भी है भारतीय रेलवे हमारी शान है हमारा गर्व है ऐसे ही एक मालगाड़ी जिसका नाम शेषनाग है जो की बहुत लंबी मालगाड़ी मानी जाती है आपने भी नाम जरुर सुना होगा वही मालगाड़ी भी इसी लाइन से गुजरती है कभी-कभी देखा गया है

आराम से घूमने के बाद आपको इस गांव में मिठाई नाश्ता पोहा जलेबी सहित भोजनालय भी मिल जाएगा आप जरूर यहां का समोसा ट्राई कीजिए बहुत ही लाजवाब स्वादिष्ट समोसा मिलता है इसी गांव में संजय का एक होटल है आपको दिखाई दे जाएगा बाजार चौक में किसी भी से पूछेंगे तो इस होटल में जाएंगे तो आपको लाइन लगानी पड़ेगी क्योंकि यहां का समोसा बेहद प्रसिद्ध है समोसा खाने के लिए रायपुर दुर्ग से लोग आते हैं

आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया जरूर होगा आप अपना कमेंट हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं इस नंबर पर +919669805462

आपको नया आर्टिकल जल्द पढ़ने को मिलेगा हमारे वेबसाइट में इंतजार कीजिएगा ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि सभी इस जानकारी से अवगत हो सके जय महाकाली जय महादेव 🙏

Comments

जानकारी आयुष सोनी की इस वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत है - 9669805462 (W) 🇮🇳

सभी विद्यार्थी कृपया ध्यान देंगे इसी लिंक में विद्यार्थियों की संपूर्ण जानकारी प्रैक्टिकल की संपूर्ण जानकारी एवं अतिरिक्त जानकारी के साथ-साथ सितंबर अक्टूबर नवंबर एवं दिसंबर प्रैक्टिकल की समस्त जानकारी इसी लिंक पर प्रदान की जाएगी समस्त विद्यार्थी रोजाना इस लिंक का अवलोकन करें धन्यवाद 🔒

Deepshikha Higher Secondary School Patora Utai (Durg) Chhattisgarh 🎯 Class - 9th (H.M) Science Practical And Other Most Important Information's  By - Ayush Kumar Soni 🎯 प्रयोगशाला प्रभारी - श्री आयुष कुमार सोनी          मोबाइल नंबर - 9669805462 श्री आयुष कुमार सोनी     ( विज्ञान सहायक ) मोबाइल नंबर - 9669805462 Contact - 9669805462  (24*7) 🇮🇳 Email - ayushtarra@gmail.com Class-9th HM Student's List : - 1 - KU. Anjali  2 - ​Bhavana Sonwani  3 - ​Chetna Bharti  4 - ​Devika Sahu  5 - ​Ekta Verma - Class Captain 🎯 ​6 - Harshraj  ​7 - Himal Kumar  8 - ​Ishant Mandle  9 - ​Khushi Chandrakar  10 - ​Kritika Thakur  11 - ​Kunal Sonwani  ​12 - Megha Rajput  13 - ​Muskan Dewangan  14 - ​Naman Sahu  15 - Pallavi Thakur  ​16 - Piyush Kumar  17 - ​Pranav Kumar  18 - ​Rahul Kumar  19 - ​Rudra Kumar  20 - ​Sanya Chandrakar  21 - ​Saurabh Sahu  22 - ​Shourya Dhruve  23 - ​Sneha Rai  24 - ​Sumit Yadav  25 - ​Urvashi  26 - ​Vaibhav Singh  27 - ​Vasudev Sah

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल व्यापम ने आज 17 जून 2023 को श्रम निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है आयुष कुमार सोनी इस खबर को आप को सबसे पहले दे रहे हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया है देख लीजिए

श्रम निरीक्षक भर्ती परीक्षा प्रवेश-पत्र

स्वतंत्रता दिवस के दिन होगा भव्य तिरंगा यात्रा एवं समाज सेवी सम्मान समारोह

स्वतंत्रता दिवस के दिन होगा भव्य तिरंगा यात्रा एवं समाज सेवी सम्मान समारोह                                    इस वर्ष  15 अगस्त के दिन देश के 76वे स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर तिरंगा सम्मान समिति द्वारा भव्य बाइक रैली के साथ तिरंगा यात्रा किया जाएगा एवं मातृभूमि के लिए जिनका विशेष  योगदान रहा है उनका सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम सेलुद में किया जाएगा ।                          कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में तिरंगा यात्रा समिति के सदस्यों ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री खेमलाल साहू जी, लोकमनी चंद्राकर जी, लालेश्वर साहू जी एवं कुणाल शर्मा जी की उपस्थिति में विचार विमर्श कर उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया गया l कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नानुसार है।                           तिरंगा बाइक रैली - सुबह 10:30 से प्रारंभ होकर क्षेत्र के विभिन्न गावो से गुजरते हुए सेलूद में समाप्त होगी l ततपश्चात मंचीय कार्यक्रम के तहत अतिथि स्वागत, अतिथिति उद्बोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम (स्वागत नृत्य, देश भक्ति नृत्य इत्यादि) एवं सम्मान कार्यक्रम, स्वल्पाहार तदुपरांत कार्यक

पाटन स्थित ठकुराइन टोला दुर्लभ शिव मंदिर के बारे में जानिए आर्टिकल आयुष सोनी द्वारा लिखा गया है

यह मंदिर जिसकी तस्वीर आप देख रहे हैं जो कि नदी के किनारे बना हुआ है  मंदिर पाटन विधानसभा स्थित एक गांव है "ठकुराइन टोला" करके वही बना हुआ है  यहां पर समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं यहां पर मेला भी लगता है  यदि बात करें दुर्लभ शिव मंदिर के बारे में तो जब नदी में पानी का बहाव बहुत तेज होता है तो श्रद्धालु दूर से ही मंदिर के भगवान शिव शंकर का दर्शन करते हैं लेकिन जब नदी का बहता पानी कम हो जाता है तो शिव भक्त दर्शन करने के लिए मंदिर के भीतर दाखिल होते हैं  इस मंदिर का वीडियो देखने के लिए इस स्थान का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें सब्सक्राइब जरूर करें चैनल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें  🙏 धन्यवाद हर-हर महादेव 🙏 ठकुराइन टोला मंदिर का वीडियो देखें           ठकुराइन टोला मंदिर जाने का रास्ता 

हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया B.Ed चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट इस लिंक पर देखें रिजल्ट डायरेक्ट लिंक दिया गया है

अपना रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

तिरंगा यात्रा में गुप्त रूप से सहयोग के लिए बड़े कई हाथ

15 अगस्त 2023 दिन मगंलवार को तिंरगा सम्मान समिति के तत्वाधान में होने वाले तिरंगा यात्रा के लिए अब एक ही दिन रह गए ऐसे में समिती के सभी सदस्यों द्वारा तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि आज से पहले कभी भी पाटन क्षेत्र में इस तरह का आयोजन नही हुआ, युवाओं में अयोजन के प्रति उत्साह का माहौल है, ऐसे में बडी संख्या में लोगो द्वारा गुप्त दान भी शुरु हो गए है कार्यक्रम कितना भव्य होगा इसका अनुमान इन्ही बातो के द्वारा लगाया जा सकता है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता को राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरूक करना है यूवाओ के कार्यक्रम की भव्यता के लिए योगदान को देखते हुए कई राष्ट्रवादी विचार धारा के लोगो ने गुप्त रूप से मदद के लिए हाथ बढ़ाए जिससे समिति के संयोजक पुष्कर साहू जी एवं उनके पूरे टीम का उत्साह दो गुना हो गया और वे नकारात्मक बाते करने वालो को अनदेखा कर और दो गुनी तीव्र गति से कार्य करना प्रारंभ कर दिया  यात्रा ग्राम चुनकट्टा से शुरु होकर सेलुद मानिकचौरी गाड़ाडीह एवं अन्य गांवों से होते हुऐ ग्राम धौराभाठा मे

प्रिज्म में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया पेश है आयुष सोनी द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पढ़िएगा जरूर

प्रिज्म में आज 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रोमशंकर यादव जी, विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल दास गुप्ता जी प्रिज्म स्कूल ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल मैडम डॉ. अंजना शरद जी, प्रिज्म पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मैडम केमलता साहू जी, प्रिज्म स्कूल ऑफ एजुकेशन के समस्त शिक्षकगण आदरणीय डॉ. दुर्गा त्रिपाठी मैडम, लीना वैष्णव मैडम, उमा साहू मैडम, रेखा नामदेव मैडम, मीनाक्षी मैडम एवं प्रिज्म पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षकगण एवं B.Ed. के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रातः करीब 8:00 बजे शुरू किया गया आदरणीय अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया फिर राष्ट्रगान गाया गया इस दौरान पल-पल की वीडियोग्राफी आयुष कुमार सोनी द्वारा की गई ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद समस्त शिक्षक गणों ने विद्यार्थियों की परेड की सलामी भी ली इसके बाद मंच पर समस्त शिक्षक  अतिथि गणों को विराजमान किया गया फिर प्रिज्म स्कूल ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल मैडम डॉ. अंजना शरद जी के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया जिसका वीडियो आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं  https://youtu.