| 19th Article | देवी दुर्गा की चमत्कारी रोशनी | पश्चिम बंगाल की धरती में घटित एक घटना जो कि वैज्ञानिकों की नींद उड़ा देती है | विज्ञान के सारे सिद्धांत फेल हो जाते हैं | आज पढ़िए एक विचित्र जानकारी | 🎯
ऐसी जानकारी आपने कहीं नहीं सुनी होगी.....
(19th Article) 🎯
Article Written By - Ayush Kumar Soni
Helpline Number - 9669805462 (W)
Email - ayushtarra@gmail.com 🎯
YouTube Channel - आयुष कुमार सोनी
रात के अंधेरे में दिखाई देती एक चमत्कारी रोशनी रोशनी का पीछा करने वाला व्यक्ति गायब हो जाता है देवी दुर्गा का दिव्य चमत्कार रॉयल बंगाल टाइगर का खतरा बना रहता है भारत में दिखाई देती है देवलोक की दिव्य रोशनी | आयुष कुमार सोनी
पेश करता हूं आप सभी के सामने मेरा आर्टिकल आप सभी लोगों ने मेरा पिछला आर्टिकल काफी पसंद किया शेयर भी किया इसके लिए आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूं
आज बात करते हैं भारत के पश्चिम बंगाल के एक ऐसे इलाके की जो सफेद शेरों का इलाका घर माना जाता है जी हां मैं बात कर रहा हूं पश्चिम बंगाल के सबसे खतरनाक जंगल सबसे विचित्र जंगल और सबसे डरावना जंगल सुंदरवन यह जंगल बंगाल की शान कहे जाने वाले रॉयल बंगाल टाइगर का गढ़ माना जाता है अब आपको जो चीज बताने वाला हूं कानों में सुनकर यकीन नहीं होगा यहां रात्रि को करीब 10:30 बजे के बाद घोर अंधकार में काफी दूर तक लोगों को एक रोशनी दिखाई देती है जी हां यह एकदम सत्य है इसकी संपूर्ण जानकारी वीडियो के माध्यम से जो टीम यहां गई थी रिसर्च करने उसकी जानकारी नीचे दी गई है |
दरअसल टीम यहां जाती है तो वहां के चमत्कार को प्रणाम करके वापस आ जाती है अब इस स्थान का चमत्कार समझने का कष्ट करेंगे : -
सुंदरवन का जंगल तो पूरा पानी में ही डूबा है दूर-दूर तक सिर्फ और सिर्फ सुनसान इलाका दिखाई देता है डर को भी डर लग जाएगा इस जंगल में आने से जमीन भी कहीं-कहीं पर दिखाई देती है बाकी पूरा इलाका पानी में समाहित है अब टीम यहां गांव के लोगों के साथ रात्रि के समय करीब 10:11 बजे पानी की बोट में जाती है गांव के लोगों द्वारा बताया जाता है कि वह चमकती रोशनी रोजाना दिखाई देती है कभी-कभी काफी देर तक दिखाई देती है लेकिन कभी-कभी बहुत देर बाद दिखाई देती है टीम वैज्ञानिक कमरों की मदद से जंगल की जांच पड़ताल करती है और रिसर्च करती है |
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट की टीम जंगलों के अंदर जाकर विशेष वैज्ञानिक अंतरराष्ट्रीय यंत्रों के साथ जांच पड़ताल करती है तो रात्रि करीब 11:00 बजे के आसपास एक विचित्र अजीब सी पीली हल्की रोशनी करीब 3 किलोमीटर की दूरी में दिखाई देती है गांव के लोगों द्वारा बताया जाता है कि अब आपको सतर्क हो जाना है क्योंकि कुछ भी हो सकता है आपकी जान भी जा सकती है लेकिन वैज्ञानिक की टीम लगातार पड़ताल करती रहती है जैसे ही टीम रोशनी का पीछा करती है तो उनकी पानी की बोट पलटते पलटते बच जाती है अब आप खुद सोचिए ऐसे जगह में यदि किसी को कुछ हो जाए तो मदद मिलना तो दूर आदमी छोड़कर भाग जाएगा |
गांव वाले बोलते रहते हैं कि कभी भी शेर आ सकता है फिर टीम वापस चली जाती है उसके बाद दूसरे दिन फिर आती है आप वीडियो में देखेंगे तो आपकी आंखों पर यकीन नहीं होगा उस रोशनी को देखकर काफी दुर्लभ नजारा होता है वीडियो में जरूर देखिए लोग बताते हैं गांव वाले बताते हैं सभी लोग बताते हैं पूरा बंगाल बताता है यह रोशनी और कुछ भी नहीं देवी काली माता की एक दुर्लभ रोशनी मानी जाती है और वाकई में टीम इस चमत्कार को नमस्कार करके दिल्ली आ जाती है |
क्योंकि हम जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में काली माता की कितनी आराधना पूजा की जाती है वहां तो लोग लक्ष्मी पूजा के जगह काली पूजा मनाते हैं काली माता को वहां काफी पूजा जाता है |
वाकई में यह काफी विचित्र घटना होती है आज भी यह घटना रोजाना घटती है आपका क्या अनुमान है आपका क्या आंसर है आपका क्या जवाब है आपकी क्या राय है आपका कॉमेंट हमें व्हाट्सएप की मदद से भेज सकते हैं धन्यवाद जल्द इसके बाद का आर्टिकल अपलोड हो जाएगा आप सभी को नव वर्ष की अतिरिक्त शुभकामनाएं क्योंकि उस दिन समय नहीं रहता इसीलिए पहले से शुभकामनाएं
Comments