[ 20th Article ] इस स्थान पर ट्रेन के लोको पायलट को ट्रेन की रफ्तार धीमी करनी पड़ती है | मरही माता का मंदिर भंनवारटंक | बहुत ही अद्भुत मंदिर | #20th 🎯
आप सभी के सामने पेश करता हूं....
(20th Article)
Article Written By - Ayush Kumar Soni
Helpline Number - 9669805462 (W)
Email - ayushtarra@gmail.com 🎯
YouTube Channel - आयुष कुमार सोनी
एक ऐसा मंदिर जहां ट्रेन के लोको पायलट को भी ट्रेन की रफ्तार धीमी करनी पड़ती है चाहे राजधानी हो चाहे गतिमान हो चाहे वंदे भारत हो सभी ट्रेन की गति यहां पर धीमी हो जाती है छत्तीसगढ़ की धरती पर स्थित माता दुर्गा का काफी प्रसिद्ध मंदिर आज जानते हैं बात करते हैं मरही माता मंदिर के रहस्य का नवरात्र में लाखों श्रद्धालु आते हैं दर्शन करने इस मंदिर के सामने हुआ था बहुत बड़ा रेल हादसा कई लोगों ने प्राण त्याग दिए थे लेकिन एक व्यक्ति बच गया जिसने अपनी डायरी में राम-राम लिखा |
अभी-अभी कुछ दिनों पहले मेरे वेबसाइट में मैंने सिद्ध बाबा जी का आश्रम वाला आर्टिकल अपलोड किया था आप सभी ने उस आर्टिकल को बहुत पसंद किया है इसके लिए धन्यवाद आप सभी का
इसी रेलवे स्टेशन से आगे जाने पर काफी प्रसिद्ध एक मंदिर आता है रेल मार्ग में मंदिर का नाम है मरही माता का मंदिर जो की भंनवारटंक रेलवे स्टेशन लोग बताते हैं इतिहास बताता है सबूत बताते हैं यहां पर बहुत भारी रेल हादसा हुआ था इतना बड़ा रेल हादसा की रेल की कई बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई थी और चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ लोगों के प्राण निकल रहे थे लेकिन एक व्यक्ति जो उन सभी के साथ था उसको कुछ भी नहीं हुआ क्योंकि जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि उसे व्यक्ति के पास एक डायरी थी जिसको वह ट्रेन चलते-चलते लिख रहा था उसे डायरी में उसने राम-राम लिखा था लगातार राम-राम लिखा जा रहा था इसी कारण वह बच गया यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है नवरात्र में यहां पर आपके दर्शन दुर्लभ हो जाएगा इतना भीड़ आपको कहीं नहीं दिखाई देगा जितना इस मंदिर में दिखाई देता है
भंनवारटंक रेलवे स्टेशन काफी प्रसिद्ध है क्योंकि मंदिर का चमत्कार भी जुड़ा हुआ है अब चमत्कार समझिए रेल हादसा तो हुआ था कुछ लोगों की जान भी बच गई लेकिन बताते हैं कितना भी स्पीड ट्रेन क्यों ना हो चाहे राजधानी एक्सप्रेस चाहे गतिमान एक्सप्रेस चाहे वंदे भारत एक्सप्रेस कोई भी ट्रेन कितनी भी स्पीड से अगर चल रही है लोको पायलट को इस मंदिर के सामने आने पर ट्रेन की रफ्तार को धीमी करनी पड़ती है यदि किसी ट्रेन के लोको पायलट ने ऐसा नहीं किया तो कहते हैं कि फिर से वही ट्रेन हादसा हो जाएगा क्योंकि यहां पर अदृश्य शक्ति भी दिखाई देती है यहां के लोग बताते हैं कोई अदृश्य शक्ति यहां पर काम करती है
ट्रेन के लोको पायलट भी यहां के चमत्कार को नमस्कार करते हैं अब आप ऐसी जगह में नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे एक बार जरूर जाइए इस जगह पर ज्यादा दूर नहीं है नए वर्ष में जरूर जाइए कल 31 दिसंबर 2023 है आप सभी को एडवांस में हम सभी की ओर से एवं डायरेक्टर सर की ओर से नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी स्वस्थ हो मस्त हो आप हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें
यहां पर नवरात्र में माता के लाखों भक्तों की भीड़ लगी होती है लोग दूर-दूर से माता के दर्शन करने के लिए आते हैं कहते हैं कि यहां पर अद्भुत एहसास होता है अब इसके बाद नए साल से आपको रोजाना ऐसी-ऐसी जानकारी पढ़ने को मिलेगी जो आपने कहीं नहीं सुना होगा कहीं नहीं देखा होगा कहीं नहीं पढ़ा होगा तो मिलते हैं फिर नए आर्टिकल में तब तक के लिए इंतजार कीजिए कल का
Comments