बेहद शक्तिशाली शिवलिंग | राजनांदगांव का विख्यात मंदिर (महाकाली के पास विराजमान) | 9th आर्टिकल पढ़िए | ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए | 🙏
Written By - Ayush Kumar Soni 🎯
Helpline Number - 9669805462 (W)
यह शिवलिंग जिसकी तस्वीर आप देख रहे हैं कोई सामान्य शिवलिंग नहीं है एक बात जो आपको विशेष ध्यान देनी चाहिए कि इसका आकार एवं इसका रंग बेहद ही आकर्षित करने वाला है |
दरअसल मैं अभी 2 महीने पहले अपने ग्राम तर्रा से राजनांदगांव की ओर रवाना हो गया क्योंकि मुझे माता पाताल भैरवी का दर्शन करना था और मैं काफी परेशान भी था क्योंकि मेरा एक अत्यंत महत्वपूर्ण काम बन नहीं पा रहा था |
राजनांदगांव के इस मंदिर में महाकाली का दर्शन किया जो माता पाताल भैरवी के नाम से विख्यात है तो नजर पड़ी इस अद्भुत शिवलिंग पर, मैंने देखा कि इसका रंग एवं आकार अलग है मैं पास गया तो देखा कि महादेव का यह शिवलिंग वाकई में बेहद आकर्षक करने वाला था |
माता रानी के सभी भक्त महाकाली का दर्शन करने के बाद इसकी तस्वीर भी ले रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे आप देख सकते हैं सामान्य शिवलिंग से इस शिवलिंग की खासियत स्वयं झलक रही है वैसे तो सभी शिवलिंग को खास माना जाता है लेकिन यह शिवलिंग में कुछ खास बात है |
अब चमत्कार समय दिए मैं काफी परेशान था राजनांदगांव के इस मंदिर में गया तो मेरी परेशानी महादेव एवं महाकाली दोनों ने हर ली मेरा काम पूरा हो गया घर आने के 15 दिनों के बाद बाद क्योंकि मैंने स्वयं इस शिवलिंग का दर्शन किया आप भी जरूर जाइए दिल से भगवान से कुछ मांगेंगे तो भगवान जरूर देगा हां सही है भगवान थोड़ी परीक्षा जरूर लेता है उसकी जो परीक्षा होती है यूपीएससी से कठिन होती है |
महादेव एवं महाकाली की कृपा से मुझे भारत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 10 से ज्यादा प्रमाण पत्र एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तीन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं |
इस प्रकार के आर्टिकल लिखने में काफी मेहनत लगती है समय भी लगता है हमारे परम आदरणीय डायरेक्टर सर का आदेश है ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल को शेयर करना है |
हेल्पलाइन नंबर - 9669805462 (W)
कृपया हेल्पलाइन नंबर पर फोन ना करें अनजान नंबर से फोन करने पर हम फोन नहीं उठाएंगे आप व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं हम प्रत्येक व्हाट्सएप मैसेज का रिप्लाई करेंगे मैं आर्टिकल शुद्ध हिंदी भाषा में लिखता हूं क्योंकि मुझे गर्व है हिंदी भाषा पर हम हिंदुस्तान में रहते हैं भारत में रहते हैं अंग्रेजी क्यों बोलेंगे |
Comments