कुलेश्वर महादेव मंदिर | 23rd Article | मंदिर में तनाव दूर हो जाता है | तीन नदियों का संगम | विशेष जानकारी पढ़ लीजिए | आज बात करते हैं एक ऐसे मंदिर के बारे में जो इतिहास हमें याद दिलाता है [ आयुष सोनी ] 🙏
यह मेरा 23rd आर्टिकल है (Official).....
Article Written By - Ayush Kumar Soni
Helpline Number - 9669805462 (W)
Email - ayushtarra@gmail.com 🎯
YouTube Channel - आयुष कुमार सोनी
पहले विशेष जानकारी : - हम जो भी आर्टिकल लिखते हैं और आपको भेजते हैं सोशल मीडिया के माध्यम से वह गूगल से वेरीफाइड होता है बिल्कुल सुरक्षित लिंक होता है एवं सत्यापित प्रमाणित शत प्रतिशत सुरक्षित होता है 100%
गरियाबंद जिले में स्थित कुलेश्वर महादेव का मंदिर काफी प्राचीन एवं दुर्लभ शिवलिंग विशाल लक्ष्मण झूला सामने ही बना है कुलेश्वर महादेव मंदिर काफी प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर है यहां पर है प्रसिद्ध मामा भांजा मंदिर कुलेश्वर महादेव मंदिर से कुछ ही कदम दूर राजीव लोचन मंदिर भी स्थित है अभी 2023 में अक्टूबर महीने में इस बेहद प्रसिद्ध मंदिर का दर्शन करने गया था | मंदिर में मिलती है शांति | 🎯
महादेव जो देवों के देव माने जाते हैं आदि अनंत नीलकंठ अविनाशी जिसके सामने समस्त देवी देवता नतमस्तक हो जाते हैं ऐसे हमारे महादेव का मंदिर देश-विदेश सभी जगह है महादेव को प्रणाम आज बात करते हैं महादेव के एक ऐसे धाम के बारे में जहां काफी प्राचीन शिवलिंग विराजित है लोग दूर-दूर से देखने के लिए आते हैं राजीव लोचन मंदिर में बेहद ही पुराने मंदिरों का दर्शन होता है
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम नामक स्थान पर कुलेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है यहां पर तीन नदियों का संगम होता है विशाल लक्ष्मण झूला भी यहीं पर बनाया गया है सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए एवं पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षक करने वाला क्षेत्र माना जाता है लेकिन यहां का चमत्कार यह है कि आप यदि कितना भी टेंशन में जाएंगे इस मंदिर में आप देखेंगे जैसे ही आप इस मंदिर में प्रवेश करते हैं आपका तनाव आपकी चिंता आपकी परेशानी सारी चीज मंदिर का दर्शन मात्र से दूर हो जाएगी मैं स्वयं इस मंदिर में जाकर यह अनुभव कर चुका हूं आप आराम से इस मंदिर में जाइए उसके बाद शिवलिंग में महादेव को जल अर्पित कीजिए इसके बाद राजीव लोचन मंदिर का दर्शन करने निकल जाइए आप देखेंगे आपकी सारी चिंता दूर हो गई है क्योंकि नदी का बहाव नदी की विशालता देखकर आपकी आंखें चौंक जाएगी जब तीन नदियों का संगम होता है तब इसकी विशालता का अंदाजा लगा पाना बहुत कठिन है बारिश के दिनों में थोड़ा संभल कर जाइए क्योंकि नदी का अपने उफान पर रहती है बिल्कुल भी यहां नदी के पास जाने का कोशिश नहीं करेंगे राजीव लोचन मंदिर में मामा भांजा का मंदिर है प्रसिद्ध मंदिर है अंदर जाने पर आपको बहुत सारे मंदिर दिखाई देंगे बजरंगबली जी का भी प्रसिद्ध मंदिर है बहुत पुराना अंदर शिव जी का आपको प्रसिद्ध मंदिर दिखाई देगा
जब नदी तेज धारा के साथ बहते हुए आगे जाती है तो ऐसा लगता है मानो राजीव लोचन मंदिर एवं कुलेश्वर महादेव मंदिर का अभिषेक करने के लिए जल देवता साक्षात प्रकट हो गए हैं अभी आने वाले समय में आपको ऐसे ऐसे विचित्र आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे जो आपने कहीं भी नहीं सुना होगा आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए और इससे पहले जितने भी आर्टिकल आपको भेजे गए हैं उनको भी शेयर करते जाइए सोशल मीडिया में गरियाबंद जिले के इस स्थान से आगे और जाएंगे करीब 70 किलोमीटर तो भूतेश्वर नाथ का मंदिर है इस मंदिर पर भी आर्टिकल हम जल्द लिखेंगे समय रहते तो आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा आप जरूर हमें बताइए धन्यवाद
Comments