हमारे डायरेक्टर सर केे सफल नेतृत्व में समस्त विद्यार्थियों को मैं 7 नियम देने जा रहा हूं, आज से अभी से इसी वक्त इसी मिनट इसी सेकंड में प्रण ले लीजिए संकल्प ले लीजिए हम इस 7 नियम को रोजाना कड़ाई से इसका पालन करना सुनिश्चित करेंगे | 🎯
समस्त विद्यार्थियों को मैं 7 नियम देने जा रहा हूं, आज से अभी से इसी वक्त इसी मिनट इसी सेकंड में प्रण ले लीजिए संकल्प ले लीजिए हम इस 7 नियम को रोजाना कड़ाई से इसका पालन करना सुनिश्चित करेंगे | आयुष कुमार सोनी | 🎯
1 - केवल तीन लोगों की बात सुनेंगे माता-पिता एवं गुरु बाकी तेल लेने के लिए जाएं.......
2 - रोजाना कुछ नया सीखेंगे बिल्कुल अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे (बिल्कुल भी नहीं)......
3 - अपने बात करने का तरीका चलने का तरीका उठने का तरीका बैठने का तरीका, विश्लेषण करने का तरीका अपने से चीजों को समझने का तरीका, किसी पर निर्भर नहीं रहने का तरीका इन सभी पर विशेष ध्यान देंगे......
4 - पढ़ाई के साथ-साथ विशेष तौर पर रोजाना करीब 1 घंटे टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान देंगे दैनिक करंट अफेयर्स, न्यूज़ समाचार, अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़, सरकारी विभागों की जानकारी वेबसाइट की जानकारी सहित अन्य चीजों पर विशेष ध्यान देंगे....
5 - दूसरों को ज्ञान बांटना बंद कर दीजिए, अपने आप को मजबूत रखिए जरूरत पड़ने पर यह काम आएगा, भीड़ में नहीं चलना है भीड़ से अलग चलना है......
6 - दूर की सोच रखिए अपने भविष्य के बारे में चिंतित रहिए रोजाना ध्यान लगाइए, व्यायाम कीजिए, योग कीजिए, साइकिल चलाइए, अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलिए......
7 - पढ़ाई से ज्यादा अपनी सेहत पर विशेष ध्यान रखें क्योंकि आपकी सेहत अच्छी होगी तभी आप कुछ कर सकते हैं, समय को भी समय की आवश्यकता होती है, हम नियमित समय सारणी से नहीं चल सकते लेकिन परिवर्तन संसार का नियम है, अपनी जिज्ञासा को कभी कम नहीं रखना है, हमेशा सकारात्मक सोच रखती है आपको, दूसरों को खुश करने की कोशिश ना करें, दूरदृष्टि पर शोध करें, विज्ञान पर अपने स्तर पर शोध करें, समस्त विषयों पर विशेष ध्यान दें लेकिन विज्ञान एवं गणित को हमेशा मजबूत रखें, इन सभी के साथ यह नियम आप सभी को रोजाना इसका पालन करना है, फिर देखिए एक ऐसा समय आएगा की आपको परिणामस्वरूप इसका फल प्राप्त हो जाएगा |
Comments