By - Ayush Kumar Soni 🎯
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
………………. स्कूल का नाम लिखेंगे
(स्कूल का पता संक्षेप में )
विषय : टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
आपसे विनम्र निवेदन है कि मैं सुरेश कुमार शर्मा(अपना नाम ) आपके विद्यालय कक्षा 8वीं का छात्र हूँ। मेरे पिताजी सरकारी कर्मचारी हैं, ऐसे में उनका ट्रांसफर दूसरे शहर में हो गया है। इसलिए मुझे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए दूसरे शहर के स्कूल में एडमिशन करवाना है, जहां पर मुझे टीसी की जरूरत पड़ेगी।
अतः से आप से निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट (Transfer Certificate) देने का कष्ट करें। जिस से मैं दूसरे विद्यालय में प्रवेश ले पाऊं। इसके लिए मैं आप का सदैव आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक :
आप का आज्ञाकारी शिष्य ,
आप का नाम: –
कक्षा : –
Comments